कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को एक ऐसी स्मार्टवाच पेश की, जो बिना किसी मोबाइल फोन की मदद के बातें करने में मदद कर सकती है. अब तक जितनी स्मार्टवाच बनी हैं, उनके लिए यह जरूरी होता है कि पास में मोबाइल फोन हो.
लेकिन अब यह नई स्मार्टवाच आपको मोबाइल फोन रखने की जहमत से छुटकारा दिलाएगा. इससे आप सीधे कॉल कर सकेंगे और रिसीव कर सकेंगे. काफी समय से इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां ऐसे उपकरण बनाने में लगी हुई थीं. सैमसंग इसे सबसे पहले पेश करना चाहती थी ताकि बाजार पर कब्जा कर सकें. मोबाइल बनाने वाली सभी कंपनियां ऐसे उपकरण पर काम कर रही हैं, जो शरीर पर पहनी जा सकें. एप्पल और एलजी दोनों ही इस पर काम कर रही हैं. एप्पल इस साल इस तरह की स्मार्टवाच पेश कर सकती है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने तो एक नए जी वाच की घोषणा की है, जिसकी स्क्रीन गोलाकार होगी, जो प्लास्टिक की बनी होगा, जिसका फ्रेम स्टील का होगा और इसमें लेदर बेल्ट होगा.
सैमसंग की नई स्मार्टवाच जिसे 'गियर एस' का नाम दिया गया है, बड़े स्क्रीन वाली है. इसकी स्क्रीन 2 इंच की है और मुड़ा हुआ है. इसमें वाई-फाई, नेविगेशन और बिल्ट इन जीपीएस भी है. यह सैमसंग के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम टाइजेन पर चलेगा.
सैमसंग की यह स्मार्टवाच अक्टूबर से बिकनी शुरू होगी, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की है.