कोरियाई कंपनी सैमसंग का अब तक का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन S6 अप्रैल के दूसरे हफ्ते में बिक्री के लिए उतारा जाएगा. कंपनी इस फोन को बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित करेगी.
खबरों के मुताबिक, यह फोन पहले अमेरिका में उतारा जाएगा और उसके बाद ही भारत में आएगा. अमेरिका में इसे तुरंत बिक्री के लिए जारी किया जाएगा, लेकिन भारत में यह अप्रैल तक लॉन्च होगा. कंपनी की कोशिश है कि वह किसी भी मोबाइल फोन को भारत में जल्दी से जल्दी लॉन्च कर दे. हालांकि इसके लिए प्री बुकिंग मार्च में शुरू होगी.
इस फोन के फीचर्स अभी सामने नहीं आए हैं. लेकिन समझा जाता है कि यह iPhone6 को टक्कर देने के लिए उतारा जा रहा है. यह फोन चार रंगों में होगा और बेहद पतला होगा.