कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी J1 लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. यह हैंडसेट बुधवार से भारत में मिलने लगेगा. कंपनी इसके साथ कुछ आकर्षक ऑफर भी देगी. ऑनलाइन रिटेलर ऐमेज़ॉन ने बताया है कि गैलेक्सी J1 की बिक्री उनकी साइट पर होगी.
कंपनी ने इसकी कीमत 7,190 रुपए रखी है. यह स्मार्टफोन 4.3 इंच स्क्रीन वाला है और 1.2 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर के लैस है. यह एक ऐंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) फोन है. इसके रियर में 5 एमपी का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है जबकि फ्रंट में 2 एमपी का कैमरा दिया गया है जिसमें भी एलईडी फ्लैश है. यह डुअल सिम फोन है.
गैलेक्सी J1 की खास बातें
* स्क्रीन-4.3 इंच 800x460 पिक्सल डिस्पले
* प्रोसेसर-1.2 डुअल कोर प्रोसेसर
* रैम-512 एमबी रैम, 4 जीबी इंरनल स्टोरेज, माइक्रोएसडी स्लॉट
* ओएस-ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट
* कैमरा-5एमपी रियर ऑटो फोकस एलईडी फ्लैश के साथ
* फ्रंट कैमरा-2एमपी
* मोटाई-8.9 मिमी, वज़न 122 ग्राम
* ऑडियो-3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी-1850 एमएएच, अल्ट्रा पॉवर सेविंग मोड के साथ
* कीमत-7,190 रुपए.