scorecardresearch
 

सैमसंग ने पेश किया टाइजन ओएस वाला सस्ता Z1

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम टाइजन के साथ एक नया हैंडसेट पेश किया है जिसका नाम है Z1. यह बेहद सस्ता फोन है और इसकी कीमत है महज 5,700 रुपये. कंपनी ने पहली बार भारत में टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस स्मार्टफोन उतारा है. यह टाइजन ओएस 2.3 से चलता है. इसका रियर कैमरा 3.1 एमपी का है और इसके फ्रंट में वीजीए कैमरा है.

Advertisement
X
सैमसंग का Z1 फोन लॉन्च
सैमसंग का Z1 फोन लॉन्च

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम टाइजन के साथ एक नया हैंडसेट पेश किया है जिसका नाम है Z1. यह बेहद सस्ता फोन है और इसकी कीमत है महज 5,700 रुपये. कंपनी ने पहली बार भारत में टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस स्मार्टफोन उतारा है. यह टाइजन ओएस 2.3 से चलता है. इसका रियर कैमरा 3.1 एमपी का है और इसके फ्रंट में वीजीए कैमरा है.

Advertisement

सैमसंग ला रही सबसे पतला गैलेक्सी फोन

यह डुअल सिम फोन है और 3जी को सपोर्ट करता है. इसमें पावर सेवर मोड है और इससे इसकी बैटरी लंबे समय तक चलती है. इसके अलावा इसे क्लब सैमसंग का एक्सेस मिलेगा जहां 270,000 गाने और 80 लाइव टीवी चैनल हैं. इसमें हंगामा म्यूजिक के लिए फ्री एक्सेस है. इसके साथ ही बॉक्स टीवी के लिए तीन महीनों तक इस्तेमाल निशुल्क है. इसमें हेल्प बटन भी हैं जिससे एसओएस भेजा जा सकेगा

सैमसंग Z1 की खास बातें
1. स्क्रीन-4 इंच (800x480) पीएलएस डिस्प्ले
2. प्रोसेसर-1.2 Ghz डुअल कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर
3. रैम-768 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड
4. ओएस-टाइजन ओएस 2.3
5. सिम-डुअल
6. कैमरा-3.1 एमपी रियर, एलईडी फ्लैश के साथ
7. अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस
8. बैटरी-1500 एमएएच
9. कीमत-5,700 रुपये

Advertisement
Advertisement