scorecardresearch
 

64MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ Galaxy A71 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung  Galaxy A71 भारत में लॉन्च हो गया है. इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. 

Advertisement
X
Samsung Galaxy A71
Samsung Galaxy A71

Advertisement

पिछले कुछ समय से सैमसंग भारतीय मार्केट में एक बाद एक लगातार नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है. अब एक नया स्मार्टफोन Galaxy A71 लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ Infinity O डिस्प्ले दी गई है.

Galaxy A71 को प्रिज्म क्रश सिल्वर, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसकी बिक्री 24 फरवरी से ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स सहित सैमसंग ओपरा हाउस, सैमसंग ई शॉप और ई-कॉमर्स वेबसाइट से होगी.

Galaxy A71 को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है.

Galaxy A71 स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy A71 में 6.7 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है. ये सुपर AMOLED है और कंपनी ने यहां Infinity O पैनल यूज किया है. यानी इस स्मार्टफोन में आपको पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी.

Advertisement

Galaxy A71 में Qualcomm Snapdragon 730 प्रोसेसर दिया गया है और ये Android 10 बेस्ड सैमसंग के कस्टम यूजर इंटरफेस पर काम करता है.  इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. माइक्रो एसडी के जरिए इसे आप 512GB तक एक्स्पैंड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें -  चार कैमरों वाला Xiaomi Redmi Note 8 Pro हुआ सस्ता, ये हैं नई कीमतें

Galaxy A71 में  चार रियर कैमरे दिए गए हैं.  प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है. एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है.

Galaxy A71 में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा Super Steady Video और UHD रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. फ्रंट कैमरे से आप स्लोमो सेल्फी ले सकते हैं.

Galaxy A71 में 4,500mAh की  बैटरी दी गई है और इसके साथ 25W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है.  इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement