scorecardresearch
 

SBI जावा बेस्ड फीचर फोन के लिए लाएगा 'बटुआ' वॉलेट

भारतीय स्टेट बैंक अगले महीने से फीचर फोन के लिए बटुआ नाम की वॉलेट सर्विस लॉन्च करेगा. इस सर्विस के लॉन्च के ऐलान के साथ एसबीआई इस तरह का फीचर पेश करने वाला पहला बैंक बन जाएगा.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

भारतीय स्टेट बैंक अगले महीने से फीचर फोन के लिए बटुआ नाम की वॉलेट सर्विस लॉन्च करेगा. इस सर्विस के लॉन्च के ऐलान के साथ एसबीआई इस तरह का फीचर पेश करने वाला पहला बैंक बन जाएगा.

एसबीआई में एकाउंट नहीं है फिर भी इसे कर सकेंगे यूज

इस Wallet App को जावा आधारित फीचर फोन में यूज किया जा सकेगा. इस वॉलेट की खासियत यह होगी कि इसे वे यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे जिनके एसबीआई में एकाउंट नहीं है. 

कंप्यूटर से डाउनलोड किया जा सकेगा

लॉन्च होने के बाद इस बटुआ एप को एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट से कंप्यूटर में डाउनलोड करके इसे जावा आधारित फीचर फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं.

बिना इंटरनेट वाले फोन में के लिए भी आएगा 'बटुआ' एप का वर्जन
बटुआ वॉलेट में, पैसे लोड करने से लेकर भेजने और रिसीव करने की सुविधा मिलेगी. खबरों के मुताबिक, एसबीआई बटुआ वॉलेट का एक और वर्जन लाएगी जिसे उन बेसिक फोन में चलाया जा सकेगा, जिनमें इंटरनेट की सुविधा भी नहीं होती.

SBI पहले भी लॉन्च कर चुका है SBI Buddy वॉलेट

गौरतलब है कि अगस्त में एसबीआई ने मोबाइल वॉलेट SBI Buddy लॉन्च किया था जिसके जरिए कस्टमर्स को कई सारी सुविधाएं दी जा रही हैं जिनमें होटल, मूवी टिकट और फ्लाइट के टिकट बुक करने जैसे ऑप्शन शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement