क्या आपके कंप्यूटर में लगी 1TB की हार्ड डिस्क फुल हो गई है? अब जल्द ही आपके पास 10TB की हार्ड डिस्क लगाने का ऑप्शन होगा. अमेरिकी डेटा स्टोरेज दिग्गज कंपनी सीगेट ने 10TB की BarraCuda Pro डेस्कटॉप हार्ड डिस्क पेश की है. खास बात यह है कि इसे सर्वर्स के लिए ही नहीं बल्कि साधारण डेटा स्टोरेज के लिए भी यूज किया जा सकेगा.
सिर्फ डेटा स्टोरेज कैपेसिटी को छोड़ दें तो यह आम हार्ड डिस्क जैसी ही है. 3.5 इंच वाले इस वाले इस हार्ड ड्राइव की रोटेशन स्पीड 7200RPM है यानी यह फास्ट भी होगी. इसकी कीमत $535 (लगभग 35,935 रुपये) है.
इसके अलावा कंपनी 10TB के दो और हार्ड डिस्क पेश किया है जिसमें IronWolf और SlyHawk शामिल हैं. इन दोनों को नेटवर्क अटैज्ड स्टोरेज (NAS) और निगरानी के लिए यूज किया जा सकेगा.