'मोटोरोला' ने अपने नए स्मार्टफोन 'मोटो X' की कीमत भारत में घटा दी है. इसके अलावा कंपनी ने एक्सचेंज ऑफर भी दिया है. 'मोटोरोला' ने हाल ही में 'मोटो X' लॉन्च किया था, जिसे सेकेंड जेनरेशन फोन माना जा रहा है.
कंपनी ने इसके 16 जीबी वेरियंट की कीमत 31,999 रुपए रखी थी, जिसमें अब दो हजार रुपए की कटौती कर दी गई है. 'मोटोरोला' ने एक्सचेंज ऑफर को भी लुभावना बनाया है, इसके तहत फोन खरीदने वालों को कंपनी 8,000 रुपये तक की छूट दे रही है.
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसके 32 जीबी वेरियंट को उतारने के लिए ही कीमतों में यह कटौती की है. यह फोन 2.5 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इस एंड्रॉयड फोन का रैम 2जीबी है.