scorecardresearch
 

सपना नहीं हकीकत है खुद से खत्म होने वाला स्मार्टफोन

पहले सिर्फ फिल्मों में देखते थे लेकिन आने वाले दिनों में सच बन सकता है खुद से खत्म होने वाला फोन... 

Advertisement
X
 खूद से खत्म होने वाला फोन
खूद से खत्म होने वाला फोन

Advertisement

दुनिया में हर साल नए तरीके के स्मार्टफोन्स लॉन्च होते हैं. किसी स्क्रीन कर्व्ड होती तो किसी में दो डिस्प्ले होता है. आने वाले समय में संभव है कि मुड़ने वाली स्क्रीन वाले स्मार्टफोन भी बाजार में आ जाएं. लेकिन इससे पहले एक ऐसे स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट सामने आ रहा है जो आपके कमांड पर ब्लास्ट हो कर खत्म हो जाएगा. नहीं, ये सैमसंग Galaxy Note 7 बिल्कुल नहीं है जो हाल ही में बैटरी की समस्या की वजह से फट रहा था. हालांकि खुद से खत्म होने वाले गैजेट्स आपने स्पाई फिल्मों में देखी होंगी.

बाजार में उतरेंगे बिना बॉर्डर डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन, आपको क्या होगा फायदा

सउदी अरब के किंग अब्दुल्लाह यूनिवर्सिटी के कुछ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स ने खुद से खत्म होने वाले एक गैजेट का प्रोटोटाइप बनाया है जो महज 10 सेकंड्स में खुद से खत्म हो जाएगा. यानी इसके लिए आपको कमांड्स या प्रोग्राम फीड करने होंगे ताकि किसी कंडीशन में फोन को खत्म किया जा सके.

Advertisement

यह मैकेनिज्म दरअसल बैटरी के पावर के जरिए ही ट्रिगर होता है. खास प्रोग्राम के तहत स्पेशल पॉलिमर को बढ़ाया जाता है ताकि बैटरी की पावर को इसे खत्म करने के लिए यूज किया जा सके. इससे गैजेट का प्रोसेसर फट जाता है.

किंग अबदुल्लाह यूनिवर्सिटी के रिसर्चर मुहम्मद मुस्तफा हुसैन ने कहा, ‘विस्तार करने वाले पॉलिमर पतले सिलिकॉन में तनाव पैदा करते हैं जो आसानी से प्रोसेसर को तहस नहस कर देता है. इसके बाद कुछ सेकंड्स में उस डिवाइस को आप यूज नहीं कर सकते जिसे आप चंद सेकंड पहले इस्तेमाल कर रहे थे.


Honda ने लॉन्च की BS-IV इंजन वाली नई Activa 125

इस टेक्नोलॉजी की दूसरी खासियत यह है कि इसे खत्म करने के लिए यूजर को इसके बिल्कुल पास रहने की जरूरत नहीं है. क्योंकि उन रिसर्चर्स ने इसे जीपीएस सेंसर के जरिए ट्रिगर करने लायक भी बनया है ताकि कुछ दूर से इसे खत्म किया जा सके. इतना ही नहीं उन्होंने एक ऐप भी बनया है जिसमें पासवर्ड डालते ही प्रोग्राम ट्रिगर हो जाएगा और अंतत इसे खत्म किया जा सकेगा.

गौरतलब है कि अमेरिकी एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (DARPA) ने पहले से ही एक ऐसा चिप डेवलप किया है जो 10 सेकंड्स में खत्म हो जाता है. हालांकि यह चिप कस्टमाइज है और संभवतः आम यूजर्स के लिए यह उपलब्ध न हो.

Advertisement

फिलहाल यह कॉन्सेप्ट और प्रोटाटाइप के दौरा में है और साफ नहीं है कि कब तक इसे साधारण यूज के लिए पेश किया जाता है.

Advertisement
Advertisement