scorecardresearch
 

नए आईफोन को टक्कर देने जनवरी में आ सकता है Samsung Galaxy S7

एपल iPhone 6S को टक्कर देने के लिए सैमसंग का Galaxy S सीरीज का अगला फ्लैग्शिप स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च हो सकता है. यह दावा 'साउथ कोरिया इलेक्ट्रॉनिक टाइम्स' ने किया है.

Advertisement
X
कंपनी ने Galaxy S7 लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है
कंपनी ने Galaxy S7 लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है

एपल iPhone 6S को टक्कर देने के लिए सैमसंग का Galaxy S सीरीज का अगला फ्लैग्शिप स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च हो सकता है. यह दावा 'साउथ कोरिया इलेक्ट्रॉनिक टाइम्स' ने किया है.

खबरों के मुताबिक Galaxy S7 के दो वर्जन, प्रीमियम और सब-प्रीमियम होंगे, जिनको सितंबर में ही टेस्ट कर लिया गया है. प्रीमियम वर्जन में सैमसंग का Exynos चिपसेट लगा होगा जिसे कंपनी ने खुद बनाया है जबकि सब प्रीमियम में दूसरे चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
 
सूत्रों के मुताबिक, Galaxy S7 में iPhone 6S और 6S Plus जैसी 3D टच तकनीक और USB Type C पोर्ट फीचर भी दिया जा सकता है. साथ ही इस फोन में 20 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप होने की भी उम्मीद है.  

Advertisement
Advertisement