scorecardresearch
 

शिल्पा शेट्टी ने भारत सहित 7 देशों में लॉन्च किया बेटे के नाम पर Viaan Mobile

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बुधवार को गुरुपर्व के मौके पर मोबाइल फोन 'वियान' लॉन्च किया है. 5 वेरिएंट वाला यह फोन शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के तीन साल के बेटे 'वियान' के नाम पर लाया गया है.

Advertisement
X
Viaan Mobile
Viaan Mobile

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बुधवार को गुरुपर्व के मौके पर मोबाइल फोन 'वियान' लॉन्च किया है. 5 वेरिएंट वाला यह फोन शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के तीन साल के बेटे 'वियान' के नाम पर लाया गया है.

इस फोन के पांच वैरिएंट में V-Emerge, V-Empower, V-Eternal, V-Encore और V-1.8 शामिल हैं, जिनमें V-1.8 फीचर फोन है. इन फोन की कीमत 999 रुपये से 12,999 रुपये तक है. राज कुंद्रा का दावा है कि यह पहला भारतीय स्मार्टफोन है जिसे एक साथ 7 देशों में लॉन्च किया गया है.

शिल्पा शेट्टी ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'गुरुपर्व के शुभ दिन पर वियान मोबाइल को लाॅन्च करना काफी उत्साहित करने वाला रहा.' साथ ही उन्होंने सभी को गुरु नानक जयंती की बधाई भी दी.  

गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ नए बिजनेस की शुरुआत की है. इन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपने बेटे वियान की फोटो शेयर की.

शिल्पा शेट्टी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टीम की सह-मालकिन भी हैं. 2009 में शि‍ल्पा और राज कुंद्रा की शादी हुई थी.

इनपुट:IANS

Advertisement
Advertisement