scorecardresearch
 

अब पेशाब से भी चार्ज हो सकेगा स्मार्टफोन, ये है तरीका

हम स्मार्टफोन को चार्ज करने के एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप चौंक सकते हैं. ये तरीका है पेशाब से स्मार्टफोन को चार्ज करने का. वैज्ञानिक इसके लिए प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement
X
पेशाब से भी चार्ज हो सकेगा स्मार्टफोन
पेशाब से भी चार्ज हो सकेगा स्मार्टफोन

Advertisement

वायरलेस चार्जिंग की तरफ बढ़ते इस युग में हम स्मार्टफोन को चार्ज करने के एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप चौंक सकते हैं. ये तरीका है पेशाब से स्मार्टफोन को चार्ज करने का.

बीबीसी में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ब्रिटेन के वैझानिक कुछ ऐसे प्रयास में लगे हैं, जिससे पेशाब को करंट में तब्दील किया जा सकता है. ब्रिटेन के ब्रिस्टल रोबोटिक्स लैब के वैज्ञानिक इस प्रोजेक्ट इस काम को अंजाम देने में लगे हुए हैं.

इस प्रोजेक्ट के लिए शुरुआत में वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रो-एक्टिव माइक्रोऑर्गेनिस्म से कई सिलिंडरों को भरा, ये माइक्रोऑर्गेनिस्म वो हैं जो खराब, गंदे पानी और पेशाब में पनपते हैं. इसके बाद इन माइक्रोऑर्गेनिस्म से इलेक्ट्रॉन डेवलप होता है. इन्ही इलेक्ट्रॉन का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement

रिपोर्ट्स बताते हैं कि, 2 लीटर यूरीन से 0-40 मिलीवाट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है. इसी बिजली का इस्तेमाल फिर स्मार्टफोन चार्ज करने या लाइट जलाने में किया जा सकता है.

बहरहाल, ये कब तक संभव होगा इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी ही होगी. लेकिन ये संभव होता तो प्रक्रिया फिर भी लंबी हो सकती है. तब तक इंतजार करना ही मुनासिब होगा.

Advertisement
Advertisement