स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के शौकीनों के लिए बड़ी खबर. बाज़ार में इनके दामों में भारी कमी आई है. कई प्रॉडक्ट के दाम तो आधे हो गए हैं. कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S4 की कीमतों में जबर्दस्त कटौती की है. यह एक शानदार फोन है और इसमें ओक्टा कोर एक्जीनस प्रॉसेसर, 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज है जो बढ़ सकता है. इसमें 13 एमपी रियर कैमरा है और यह एचडी रिकॉर्डिंग करता है. पहले इसकी कीमत थी, 41,500 रुपये थी जो घटाकर कर दी गई है 28,000 रुपये.
अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने अपने आईपैड मिनी (16जीबी) की कीमतों में भारी कमी की है. पहले जहां यह 21,900 रुपये में मिलता था वहीं अब यह घटकर 16,999 रुपये में उपलब्ध है. इसमें आधुनिकतम ओएस 7 है और इसका प्रदर्शन लाजवाब है. इसकी डिजाइनिंग भी बहुत सुंदर है.
गूगल का नेक्सस 72012 एडिशन नेक्सस 7 भी बेहद सस्ता हो गया है. इसकी कीमत 19,990 रुपये से घटकर 10,999 रुपये हो गई है. इसमें शानदार डिस्पले है, बढ़िया टचस्क्रीन है और एनविडिया टेगरा 3प्रॉसेसर है. इसका रैम 1जीबी का है और इसकी बैटरी जबर्दस्त है यानी 4,325 एमएएच. यह 10 घंटे का टॉकटाइम देती है.
कोरियाई कंपनी एलजी का G2 जब बाजार में उतरा था तो उसकी कीमत थी 41,500 रुपये लेकिन अब यह घटकर 32,000 रुपये हो गया है. इस कीमत पर तो यह एक शानदार प्रॉडक्ट है. इसका स्क्रीन 5.2 इंच फुल एचडी का है. इसमें क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रॉसेसर, 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज है. इसकी भी बैटरी बहुत दमदार है और 3,000 एमएएच की है. यह एक स्लिम फोन है.
चीनी कंपनी लेनोवो ने अपने K900 की कीमतों में भारी कटौती की है. इसकी कीमत पहले जहां 32,999 रुपये थी वहीं यह घटकर 21,000 रुपये हो गई है. इसमें 2जीएचजेड इंटल ऐटॉम प्रॉसेसर है. इसमें 13 एमपी कैमरा है और डुअल एलईडी फ्लैश है. यह अभी हाल तक दुनिया का सबसे स्लिम फोन माना जाता है और इसकी मोटाई महज 5.5 इंच है. इसका स्टेनलेस स्टील बैक बहुत ही खूबसूरत है.
स्पाइस ने भी अपने स्मार्टफोन FHD Mi 525 की कीमतों में भारी कमी कर दी है. यह फोन जब लॉन्च हुआ था तो उसकी कीमत थी 19,990 रुपये थी जो अब घटकर रह गई है 9,999 रुपये. यह फुल एचडी वाले वर्ग में सबसे सस्ता फोन माना जाता है. इसमें 1.5 जीजेड क्वाड कोर प्रॉसेसर के अलावा 1जीबी रैम, 8जीबी स्टोरेज, डुअल कैमरा और कई बेहतरीन सॉफ्टवेयर हैं.
सैमसंग ने अपने एक और स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है और वह है गैलेक्सी नोट II. कंपनी ने इसकी कीमत गिराकर 39,900 रुपए से 28,000 रुपये कर दी है. इसका 5 इंच का स्क्रीन बहुत ही सुंदर है. इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज क्षमता है. इसके पिछले भाग में 8एमपी कैमरा है. इसकी बैटरी 3,100 एमएएच की है जो लंबा टॉक टाइम देती है.
लेकिन कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती कनाडा की कंपनी ब्लैकबेरी ने की है. उसने अपने फोन ब्लैकबेरी जेड10 की कीमतों में भारी कटौती की. उसकी कीमत जहां 43,990 रुपये थी वहीं वह घटकर 17,990 रुपये हो गई है. यह कंपनी के नए ओएस पर आधारित है. इसका स्क्रीन 4.2 इंच का है जो एचडी टचस्क्रीन है. इसमें आप अपने ऐंड्रॉयड के ऐप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज है.