scorecardresearch
 

स्मार्टफोन निर्माता HTC ने वाटरप्रूफ सेल्फी कैमरा लांच किया

ताइवान की कंपनी एचटीसी ने तीन साल से लगातार बिक्री में गिरावट को थामने के लिए एक वाटर प्रूफ सेल्फी कैमरा और सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन पेश किया है.

Advertisement
X
HTC का वाटरप्रूफ सेल्फी कैमरा
HTC का वाटरप्रूफ सेल्फी कैमरा

ताइवान की कंपनी एचटीसी ने तीन साल से लगातार बिक्री में गिरावट को थामने के लिए एक वाटर प्रूफ सेल्फी कैमरा और सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन पेश किया है. वाल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, 199 डॉलर के 'री कैमरा' का आकार एक नली की तरह है. इसे आप साइकिल की हैंडल पर फिक्स कर सकते हैं. पानी के नीचे भी ले जाया जा सकता है.

Advertisement

कैमरे का वजन ढाई औंस का है.

पिछले साल सैमसंग से मिली जबरदस्त कम्पीटिशन के बाद कंपनी का ब्रांड कमजोर पड़ गया था और यह दुनिया के टॉप 10 स्मार्टफोन ब्रांड से बाहर हो गया था.

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी चियालिन चैंग के मुताबिक नया उत्पाद आने वाली तिमाहियों में बिक्री बढ़ाने में मदद करेगा.

एचटीसी इसी महीने एक नया स्मार्टफोन भी लाने की तैयारी कर रहा है. इसकी कीमत 450 से 500 अमेरिकी डॉलर के बीच होगी. इसका फ्रंट और रियर कैमरा दोनों ही 13 मेगापिक्सल का जबकि स्क्रीन 5.2 इंच का होगा.

Advertisement
Advertisement