नए साल पर स्मार्टफोन की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कई ऑप्शन्स हैं. इस साल नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होने को हैं इसलिए पिछले साल के स्मार्टफोन की कीमतें कम कर दी गई हैं. इनमें बजच स्मार्टफोन भी हैं और महंगे फोन भी हैं. अभी हाल ही में वीवो ने अपने फ्लैगशिप NEX की कीमतों मे 5,000 रुपये की कटौती की है. इसी तरह शाओनी का पोकोफोन भी सस्ता हो गया है.
Xiaomi Poco F1: इस स्मार्टफोन की कीमत 1,000 रुपये कम हो गई है. प्राइस कट के बाद 8GB रैम और 256GB मेमोरी वाला वेरिएंट 27,999 रुपये में मिल रहा है.
Vivo NEX: पॉप अप सेल्फी कैमरे और फुल स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 5,000 रुपये कम हो गई है और अब यह 39,999 रुपये में मिल रहा है. ये सेग्मेंट के बेस्ट स्मार्टफोन्स में से है और इसके स्पेसिफिकेशन्स टॉप के हैं.
Zenfone Max Pro M1: ये स्मार्टफोन Redmi Note 5 के टक्कर का है और इसकी कीमत 1,000 रुपये कम हो गई है. इसके 3GB रैम वेरिएंट को आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये आपके लिए अच्छी डील है.
Oppo F9 Pro : इस स्मार्टफोन को हाल ही में 2000 रुपये सस्ता किया गया है और अब यह 21,990 रुपये में मिल रहा है.
Oppo A5: इस फोन पर भी 1,000 रुपये की कटौती की गई है और इसे अब आप 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं.Nokia 7.1: यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB मेमोरी के साथ मिलता है. इस स्मार्टफोन की भी कीमत कम हुई है और अब आप इसे 19099 रुपये में खरीद सकते हैं.