scorecardresearch
 

साल के अंत तक 2350 रुपये में मिलने लगेगा स्मार्टफोन

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इस साल के आखिर तक तमाम सुविधाओं से लैस स्मार्टफोन सिर्फ 2350 रुपये में उपलब्ध होगा. इतना ही नहीं, बाकी स्मार्ट फोन की कीमतें भी घट सकती हैं.

Advertisement
X
Smart phones price
Smart phones price

अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इस साल के आखिर तक तमाम सुविधाओं से लैस स्मार्टफोन सिर्फ 2,350 रुपये में उपलब्ध होगा. इतना ही नहीं, बाकी स्मार्ट फोन की कीमतें भी घट सकती हैं. स्मार्ट डिवाइस बनाने की लागत लगातार घट रही है, जिससे कंपनियों को भी दाम घटाने की सहूलियत मिलेगी. माना जा रहा है कि इससे हर साल दोगुने हो रहे भारत के स्मार्टफोन बाजार को भी नई मजबूती मिलेगी.

Advertisement

एक आर्थिक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, बाजार के विश्लेषक मानते हैं कि 2014 के अंत तक एंट्री लेवल का स्मार्टफोन 2,350 से 2,450 रुपये के बीच में उपलब्ध होगा. दरअसल, चिपसेट की कीमत कम होने वाली है जो फोन का अहम हिस्सा होती है.

टेलीकॉम के क्षेत्र में रिसर्च करने वाली फर्म कनवर्जेंस कैटलिस्ट के को-फाउंडर जयंत कोला ने कहा, 'स्मार्टफोन की कीमत तेजी से घट रही है. फिलहाल एंट्री लेवल का स्मार्टफोन सिर्फ 3,000 रुपये में उपलब्ध है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही स्मार्टफोन की कीमत 2,350 से 2,450 रुपये हो जाएगी.'

फर्म के एक ताजा अध्ययन के मुताबिक चिपसेट की कीमतों में कमी होने की गुंजाइश है. इनका दावा है कि बहुत जल्द एंट्री लेवल स्मार्टफोन भी हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट का आनंद देगा. जबकि फिलहाल इस रेंज में जो फोन उपलब्ध हैं उनकी कई सीमाएं हैं.

Advertisement

चिपसेट, डिस्प्ले (टचस्क्रीन), मेमोरी और बैटरी, ये स्मार्टफोन के मुख्य हिस्से होते हैं. फोन की फंक्शनिंग के लिए चिपसेट ही जिम्मेदार होता है. चिपसेट बनाने वाली मुख्य कंपनियां हैं-क्वॉलकॉम, मीडियाटेक, स्प्रेडट्रम और ब्रॉडकॉम. ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अमेरिका बेस्ड क्वॉलकॉम के चिपसेट इस्तेमाल करती हैं. जबकि माइक्रोमैक्स, कार्बन और लावा जैसी कंपनियां मीडियाट्रेक और स्प्रेडट्रम जैसे सस्ते चिपसेट इस्तेमाल करती हैं.

पिछले महीने, स्प्रेडट्रम और फायरफॉक्स ने एक नए चिपसेट बनाने का साझा ऐलान किया था, जिसकी कीमत सिर्फ 1,520 रुपये होगी. हालांकि भारत में इस चिपसेट की कीमत करीब 2,750 रुपये हो सकती है.

Advertisement
Advertisement