scorecardresearch
 

एंड्रॉयड, विंडोज और फायरफॉक्स एक ही फोन में

हर किसी की चाहत होती है कि एक स्मार्टफोन उसके हाथ में हो. इसके साथ ही चाहत ये भी होती है कि जिस फोन का हार्डवेयर उन्हें पसंद है वो उनके पसंद के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिले. लेकिन अक्सर ऐसा होता नहीं है. किसी की पसंद एंड्रॉयड है तो किसी को विंडोज और किसी को फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पसंद होता है.

Advertisement
X

हर किसी की चाहत होती है कि एक स्मार्टफोन उसके हाथ में हो. इसके साथ ही चाहत ये भी होती है कि जिस फोन का हार्डवेयर उन्हें पसंद है वो उनके पसंद के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिले. लेकिन अक्सर ऐसा होता नहीं है. किसी की पसंद एंड्रॉयड है तो किसी को विंडोज और किसी को फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पसंद होता है.

Advertisement

हर किसी की अपनी पसंद होती है. शायद यही कारण है कि भारतीय मोबाइल कंपनी अल्काटेल एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर आई है, जो तीन अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. कंपनी ने लास वेगस में हुए सीईएस 2015 में अपना यह फोन दिखाया. अल्काटेल पिक्सी-3 नाम का यह स्मार्टफोन एक बजट फोन होगा.

मजेदार बात ये है कि कंपनी ने फोन को तीन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया है. यूजर चाहे तो वह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस स्मार्टफोन ले और चाहे तो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम या फायरफॉक्स के साथ भी इसी हैंडसेट को ले सकते हैं. यही नहीं कंपनी ने इसमें स्क्रीन साइज का विकल्प भी ग्राहकों को दिया है. ग्राहक चाहें तो 3.5 इंच स्क्रीन का स्मार्टफोन ले सकते हैं और चाहें तो 4 इंच का फोन भी चुन सकते हैं.

Advertisement

इसके अलावा इस फोन में ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार 2 सिम वाले या 1 सिम सपोर्ट करने वाले हैंडसेट का चुनाव कर सकते हैं. अल्काटेल वनटच पिक्सी फोन सीरीज का यह फोन 4जी को सपोर्ट करता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस हैंडसेट की कीमतें नहीं बताई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक बजट स्मार्टफोन होगा.

Advertisement
Advertisement