scorecardresearch
 

बारिश होने से 15 मिनट पहले आगाह करेगा स्मार्टफोन

याहू ने विश्व भर में अपने वेदर ऐप को नए वेदर अलर्ट्स के साथ अपडेट किया है. इसके अतरिक्त याहू मेल में भी एक नया फीचर जोड़ा गया है जो कि आने वाले इवेंट्स की जानकारी देगा.

Advertisement
X

याहू ने विश्व भर में अपने वेदर ऐप को नए वेदर अलर्ट्स के साथ अपडेट किया है. इसके अतरिक्त याहू मेल में भी एक नया फीचर जोड़ा गया है जो कि आने वाले इवेंट्स की जानकारी देगा.

याहू वेदर अब बारिश या बर्फबारी की संभावना के 15 मिनट पहले यूजर को अलर्ट करेगा जिससे कि यूजर को छाता या जैकेट की व्यवस्था करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके. कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इस अपडेट की जानकारी देते हुए दावा किया कि अब यह पहले से ज्यादा ऐक्यूरेट जानकारी देगा. यह नया अपडेट ऐंड्रॉयड तथा आईओएस दोनों पर काम करेगा.

इसके अतरिक्त याहू मेल ने इनबॉक्स में सबसे ऊपर एक फीचर जोड़ा है जिसमें पैकेज और इवेंट्स के नोटिफिकेशन दिखाई देंगे. साथ ही इसमें शिपमेंट ट्रैकिंग और ऑडर के ऑरिजनल ईमेल के लिए शॉर्टकट भी दिया गया है.

अब याहू मेल आने वाले इवेंट्स के लिए इनबॉक्स में सबसे ऊपर इवेंट की डीटेल्स का स्नैपशॉट और ऑरिजनल इन्वाइट का क्विक लिंक दिखाएगा जिसे आसानी से हटाया भी जा सकता है.

Advertisement
Advertisement