scorecardresearch
 

25 फीसदी यूजर दिन में 100 बार चेक करते हैं स्मार्टफोन

सर्वे के नतीजों को देखें तो औसत रूप से एक भारतीय स्मार्टफोन के साथ हर रोज तीन घंटे खर्च करता है. पिछले दो सालों के दौरान इसमें 20 फीसदी की वृद्धि हुई है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

देश के 18 शहरों में हुए एक शोध के मुताबिक सौ में से 12 हाउस वाइफ स्मार्टफोन का प्रयोग पोर्टेबल वीडियो प्लेयर के रूप में करती है, जब कोई दूसरा व्यक्ति टीवी देख रहा हो. 11 प्रतिशत यूजर काम के दौरान स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, जबकि 16 प्रतिशत सभी यूजर बेड पर टीवी देखने के बजाय स्मार्टफोन पर वीडियो देखते हैं.

Advertisement

एरिक्सन ग्राहक लैब की ओर से अप्रैल-जून 2014 में कराए गए सर्वे में चार हजार लोगों ने हिस्सा लिया. सर्वे के नतीजों को देखें तो औसत रूप से एक भारतीय स्मार्टफोन के साथ हर रोज तीन घंटे खर्च करता है. पिछले दो सालों के दौरान इसमें 20 फीसदी की वृद्धि हुई है. जबकि 25 प्रतिशत यूजर दिन में 100 बार अपना फोन चेक करते हैं.

पिछले दो सालों के दौरान व्हाट्स एप, फेसबुक और कैंडी क्रश पर यूजर का समय खर्च 63 फीसदी बढ़ा है. राष्ट्र स्तर पर यह प्रतिशत 20 है. वहीं, 24 फीसदी स्मार्टफोन यूजर चैट ऐप का प्रयोग बिजनेस के उद्देश्य से करते हैं. स्मार्टफोन यूजर का ज्यादातर समय एप्स के साथ गुजरता है और इस ट्रेंड के जारी रहने के आसार है.

Advertisement
Advertisement