BLU प्रॉडक्ट्स ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जिसकी बैटरी अतिशक्तिशाली है. यह है बीएलयू स्टुडियो एनर्जी और इसकी बैटरी 5,000 एमएएच की है. यह एक बार चार्ज होने पर चार दिन चलेगी और इसका स्टैंडबाय टाइम 45 दिनों का है. खास बात है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद इसका आकार बड़ा नहीं है. यह एक एंड्रॉयड फोन है जिसे जून महीने में लॉलीपॉप अपग्रेड कर दिया जाएगा.
यह फोन अभी अमेरिका में उपलब्ध है और भारत कब आएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है.
BLU स्टुडियो एनर्जी की खास बातें
* स्क्रीनः 5 इंच(1280x720 पिक्सल), गोरिल्ला ग्लास3 प्रोटेक्शन
* प्रोसेसरः 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर
* रैमः 1जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड
* ओएसः एंड्रॉयड (किटकैट)
* कैमराः 8 एमपी रियर एलईडी फ्लैश के साथ2.2 अपर्चर, 2एमपी फ्रंट कैमरा
* मोटाईः 10.4 मिमी, वज़न 180 ग्राम
* अन्य फीचर्सः 3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ, जीपीएस
* बैटरीः 5,000 एमएएच
* कीमतः 149 डॉलर (9,300 रुपये)