स्मार्टफोन कंपनियों में ज्यादा रैम और पावरफुल प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन
लॉन्च करने की होड़ लगी है. ऐसी स्पेसिफिकेशन वाले फोन महंगे होते हैं.
हालांकि कुछ बजट फोन भी इनको टक्कर देने के लिए मौजूद हैं.
बाजार में 4GB रैम वाले स्मार्टफोन भी मौजूद हैं जिनकी कीमत 25,000 रुपये से ज्यादा है, जबकि 3GB रैम वाले स्मार्टफोन के लिए आपको 15,000 रुपये से ज्यादा लगाने होंगे. हम आपको ऐसे तीन स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये तक है और उनमें 3GB रैम और पावरफुल प्रोसेसर हैं.
Coolpad Note 3: कीमत 8,999 रुपयेइस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो इस रेंज के किसी मोबाइल में उपलब्ध नहीं है. दिलचस्प बात यह है कि इसके रिव्यू भी काफी अच्छे हैं और लुक के मामले में भी यह फोन प्रीमियम लगता है.
1.3 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाले इस फोन 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ 3,000 mAh की बैट्री लगाई गई है.
स्पेसिफिकेशन- प्रोसेसर: 1.3GHz MediaTek MT6753 processor ऑक्टाकोर
- कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर f/2.0, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
- डिस्प्ले: 5.5 इंच एचडी (720x1280)
- ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
Xolo Black 1X: कीमत 9,999 रुपये
Xolo ने 3GB रैम और ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Black 1X महज 9,999 रुपये में लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक यह पावरफुल फोन टेक-लवर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
स्पेसिफिकेशन- प्रोसेसर: 64 बिट MediaTek MT 6753 ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर (With Flash) , 5 मेगापिक्सल फ्रंट (With Flash)
- ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Custom UI)
- कनेक्टिविटी: 4G LTE,Hybrid Dual Sim,USB OTG
Intex Cloud Swift स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने हाल ही में 3GB रैम और Smart Wakeup फीचर वाला बजट स्मार्टफोन Cloud Swift 4G लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 8,888 रुपये है.
स्पेसिफिकेशन- प्रोसेसर: MediaTek’s MT6735A 1.3GHz क्वाडकोर
- कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
- ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
- कनेक्टिविटी: 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, Micro-USB 2.0, GPS/ A-GPS,