scorecardresearch
 

₹10 हजार तक के बजट स्मार्टफोन्स लाने की तैयारी में है Smartron

डॉमेस्टिक ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चर (OEM) Smartron अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए बजट स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है. इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10 हजार रुपये के करीब होगी.

Advertisement
X
SRT स्मार्टफोन
SRT स्मार्टफोन

Advertisement

डॉमेस्टिक ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चर (OEM) Smartron अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए बजट स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है. इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10 हजार रुपये के करीब होगी.

इंडस्ट्री के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि लैटेस्ट डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत उसकी 5,000mAh की बैटरी होगी, जो एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा.

इस डिवाइस की बॉडी मेटल की होगी और इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB होगी, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कंपनी ने पिछले साल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) संचालित आईओटी प्लेटफार्म 'tronX' लॉन्च किया है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह कई सारी डिवाइसों को जुड़ने में मदद करती है.

स्माट्रॉन ने पहले एसआरटी (एसआरटी का मतलब सचिन रमेश तेंदुलकर है) स्मार्टफोन 13,999 रुपये में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इसे तेंदुलकर ने लॉन्च किया था, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने इस कंपनी में निवेश किया है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट का पहला स्मार्टफोन 'बिलियन कैप्चर प्लस' भी स्माट्रॉन ने ही बनाया था, जो AI क्षमताओं से लैस है. अगले 'tronX' अपडेट में यूजर्स को इंटेलीजेंट और व्यक्तिगत अनुभवों और सेवाओं की व्यापक रेंज पर पहुंच हासिल होगी.

Advertisement
Advertisement