Smartron सचिन तेंदुलकर ब्रांड पर आधारित एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन को बुधवार को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है. कंपनी इस स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट को तेजी से प्रमोट कर रही है. इवेंट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मौजूद होगें और वे अगले 'srt.phone' को भारत में लॉन्च करेंगे. कंपनी ने ट्विटर के जरिए इस लॉन्चिंग को लेकर एक टीजर जारी किया है.
Smartron ने 3 मई के इवेंट के लिए मीडिया इंविटेशन भेजना भी शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि आने वाला srt.phone किसी स्मार्टफोन ब्रांड के लिए अब तक का पहला मास्टर ब्लास्टर के सिग्नेचर सीरीज वाला होगा. हालांकि, तेंदुलकर पहले भी कई ब्रांड से जुड़े रहे हैं.
स्मार्ट्रोन भारत के लिए एक नई कंपनी है. इसने करीब एक साल पहले भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में कदम रखा था, तब कंपनी ने t.phone और t.book लॉन्च किया था, जिसकी कीमत क्रमश: 22,999 रुपये और 39,999 रुपये है.
Smartron इंडिया ने पिछले साल इस पुष्टि की थी कि उन्हें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से कुछ फंडिंग मिली है और वो ही इस कंपनी के ब्रांड एम्बैसडर रहेंगे. कंपनी के फाउंडर महेश लिंगारेड्डी हैं.