scorecardresearch
 

स्मार्टवॉच: Apple और Samsung में कितना है दम

स्मार्टफोन के बाद अब नया जमाना या यह कहें कि भविष्य स्मार्टवॉच का है.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी गीयर एस और एप्पल आईवॉच
सैमसंग गैलेक्सी गीयर एस और एप्पल आईवॉच

स्मार्टफोन के बाद अब नया जमाना या यह कहें कि भविष्य स्मार्टवॉच का है. तकनीक प्रेमियों का बड़ा वर्ग भले ही आज इस ओर ज्यादा आकर्षि‍त नहीं है, लेकिन कभी टेबल पर पड़े कंप्यूटर का गोद में आ जाना और फिर हथेलियों में स्मार्टफोन और टैबलेट के रूप में सिमट जाना, कुछ तो संकेत करता ही है.

Advertisement

यानी आने वाले समय में स्मार्टवॉच के जरिए तकनीक पर हर किसी की कलाई पर होगी. हालांकि इस ओर सबसे बड़ी जरूरत इसका सस्ता होना भी है. क्योंकि तभी यह सर्वसुलभ और हर किसी के बजट में होगा. बहरहाल, जब चर्चा स्मार्टवॉच की हो रही है तो इस ओर दो सबसे बड़े खिलाड़ी ‍के रूप में एप्पल और सैमसंग ने अपना पहला दांव लगा दिया. स्मार्टफोन की दुनिया में दोनों एक-दूसरे के घोर प्रतिस्पर्धा है. यानी स्मार्टवॉच की दुनिया में भी ऐसा ही होगा, यह तय है.

एप्पल ने iPhone 6 और 6 Plus के साथ अपना पहला स्मार्टवॉच Apple Watch लॉन्च किया, वहीं सैमसंग ने भी नया स्मार्टवॉच Galaxy Gear S पेश किया. लेकिन दोनों में बेहतर कौन है, यह समझना इस मायने में भी जरूरी है क्योंकि आने वाले समय में इस तकनीक को आगे ले जाने का जिम्मा बहुत हद तक इन्हीं दो कंपनियों के कंधे पर होगा.

Advertisement

एप्पल मांगे पेयरिंग, सैमसंग बोले एकला चलो रे
एप्पल वॉच का इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास आईफोन होना चाहिए. यह आपके आईफोन से पेयरिंग करता है और फिर आपके कॉल से लेकर ईमेल तक सबकुछ आपकी कलाई पर बांध देता है. इसके अलावा भी इसमें कई फीचर्स हैं, जिसपर आगे चर्चा करेंगे. दूसरी ओर, सैमसंग गीयर एस में स‍िम लगाने की सुविधा है और यह 3G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. यानी इसके लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं है. तो कुल मिलाकर गीयर एस यूजर के फोन को रिप्लेस नहीं करता.

स्मार्टफोन पेयरिंग
एप्पल वॉच को आईफोन 5 या उसके बाद के सभी मॉडल के साथ पेयर किया जा सकता है.

सैमसंग के गीयर एस में अगल से सिम कार्ड की सुविधा है, लेकिन ऐसा लगता है‍ कि इसे भी सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन से पेयर करने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए 4.3 या उससे अधि‍क के एंड्रॉय डिवाइस की जरूरत होगी.

ऑपरेटिंग सिस्टम
एप्पल वॉच अपने iOS पर आधारित है. इसके लिए कंपनी के Watch OS तैयार किया है. जबकि सैमसंग Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

साइज मैटर्स
एप्पल वॉच के मुकाबले सैमसंग गीयर एस काफी बड़ा है. एप्पल के अपने वॉच का दो वर्जन लॉन्च किया है. एप्पल वॉच के बड़े वर्जन के मुकाबले भी गीयर एस 38 फीसदी ज्यादा लंबा है. जबकि छोटे एप्पल वॉच के मुकाबले यह 53 फीसदी बड़ा है.एप्पल वॉच थोड़ा मोटा भी है.

Advertisement

बॉडी की बात
एप्पल वॉच के अलग-अलग मॉडल में अलग-अलग तरह की बॉडी है. मसलन आपको इसमें स्टेनलेस स्टील बॉडी, स्पोर्ट वर्जन में एलुमिनियम बॉडी, जबकि हाइयर रेंज में 18K गोल्ड बॉडी मिलेगी. सैमसंग गीयर एस में इन सब से इतर प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि इसमें कहीं-कहीं स्टेनलेस स्टील का भी इस्तेमाल है.

एप्पल वॉच के बैंड के लेदर, स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक तीन वेरिएंट हैं. जबकि सैमसंग इसके लिए भी प्लास्टिक पर आश्रि‍त है.

डिस्पले
एप्पल वॉच में रैक्टेंगुलर डिस्पले है और यह sapphire ग्लास का बना है. हालांकि Sport line में Ion-X ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. गीयर एस में रैक्टेंगुलर एज डिस्पले है. एप्पल के दोनों मॉडल में 1.53" और 1.33" का डिस्पले लगा है. गीयर एस में यह 2" का है. एप्पल वॉच का डिस्पले प्रेशर सेंसेटिव है. यानी वॅाच टैप और फल प्रेस में अंतर कर सकता है, जबकि गीयर एस के साथ ऐसी सुविधा नहीं है.

दोनों ही कंपनियों के डिवाइस में मल्टीटच और वॉइस कमांड की सुविधा है. जबकि एप्पल वॉच में घड़ी को जूम करके देखने की भी सुविधा है. एप्पल वॉच में टचस्क्रीन के अलावा दो बटन भी हैं. इनमें एक पावर तो दसूरा घड़ी विंडर बटन है, जो जूम की सुविधा देता है. गीयर एस में एक बटन है.

Advertisement

एप्पल वॉच पानी के छींटों और हल्की बारिश को झेल सकता है, जबकि गीयर एस पर 30 मिनट तक 1m (3.3ft) पानी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

अन्य खूबियां
दोनों ही स्मार्टवॉच में कॉलिंग की सुविधा है. दोनों में हार्ट रेट सेंसर, फिटनेस ट्रैकिंग, नेविगेशन और म्यूजिक प्लेयर क सुविधा है. दोनों ही स्मार्टवॉच में कैमरा नहीं है. एप्पल वॉच में डिजिटल टच है. यह हार्टबीट शेयरिंग की तरह है. जब आप इसे टैप करते हैं तो यह आपके साथी और दोस्तों को (जो एप्पल वॉच का इस्तेमाल कर रहे हैं) भी इसका अनुभव देता है. डिजिटल टच के जरिए आप वॉच पर ड्रॉइंग कर सकते हैं. स्माइली बना सकते हैं और वॉकी-टॉकी की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है.

सैमसंग के गीयर एस में ऐसी कोई सुविधा नहीं है.

Advertisement
Advertisement