scorecardresearch
 

एंड्रॉयड स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है Snapchat

खबर आई है कि एक फोटो शेयरिंग मोबाइल ऐप स्नैपचैट एक एंड्राॅयड स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. जानें क्या होंगे फीचर्स...

Advertisement
X
Snapchat ला सकता है एंड्राइड स्मार्टफोन!
Snapchat ला सकता है एंड्राइड स्मार्टफोन!

Advertisement

फोटो शेयरिंग मोबाइल सर्विस Snapchat एंड्राइड स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है. ताकि यूजर्स को कैमरा फीचर्स पर ज्यादा कंट्रोल मिल सके.

ऑनलाइन मिली खबरों के मुताबिक, एक कैलीफोर्निया बेस्ड कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट हैंडसेट को पेश किया है जिसमें 360-डिग्री कैमरा है. साथ ही एक बटन भी है जिसमें यूजर्स को फिल्टर और इजी शेयरिंग के लिए वन-टच कैप्चर फंक्शन दिया गया है.

4G छोड़िए ये रहा दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन!

इसके अलावा डिवाइस में लॉक स्क्रीन फीचर भी दिया गया है जिससे यूजर्स स्नैपचैट नोटीफिकेशन और अपडेट्स, मैसेजेस, और सिंकिंग के लिए आसानी से स्वाइप कर सकते हैं. इसमें एक डिस्कवर स्क्रीन के होने की संभावना है जिसमें GPS,MAPS, स्नैपचैट स्टोरीज और विज्ञापन शामिल होंगे.

रिलीज होने से पहले ही Baahubali होगा आपके मोबाइल पर!

स्नैपचैट का लक्ष्य विज्ञापन के जरिए पैसे कमाने का है जहां वो गूगल, फेसबुक और ट्विटर से मुकाबला करेगा.

Advertisement
Advertisement