ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील ने इस फेस्टिव सीजन पर इलेक्ट्रॉनिक सेल सोमवार
से शुरू कर दिया है. कंपनी इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी सहित घर के
सामानों पर भी छूट दे रही है.
हम आपको कुछ ऐसी डील बताते हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी.
Google Nexus 5 और Chromecast: 32,998 रुपये MRP वाला यह स्मार्टफोन इस सेल में 17,999 रुपये का दिया जा रहा है साथ ही 2,300 रुपये की कीमत वाला गूगल क्रोमकास्ट फ्री दिया जा रहा है.
Ambrane 13000mAh पावर बैंक: आप पावर बैंक लेने की सोंच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है. 13,000mAh का पावरबैंक महज 999 रुपये में ले सकते हैं. इस पावर बैंक की MRP 2,499 रुपये है.