ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील ने दिवाली सेल की शुरुआत कर दी है. अनबॉक्स दिवाली नाम से शुरू की गई यह सेल 13 अक्टूबर से 16 तक चलेगी. सेल के दौरान इसमें कई तरह के डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. सिटी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 15 फीसदी तक की छूट मिल रही है. हालांकि मैक्सिमम किसी प्रोडक्ट पर सिर्फ 2,000 रुपये तक का ही कैशबैक मिलेगा. इसकी शर्तों के बारे में कंपनी की वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते हैं. हालांकि इस कैशबैक ऑफर के लिए आपको कम से कम 2,000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी वर्ना कुछ नहीं मिलेगा.
इसके अलावा 13 अक्टूबर को शॉपिंग करने वाले कस्टमर्स को एचडीएफसी बैंक के कार्ड्स के जरिए 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. 14 अक्टूबर को ऐसा ही ऑफर स्टैंडर्ड चार्टर कार्ड यूजर्स को मिलेगा.
ये हैं स्मार्टफोन डील्स
Vivo V5 Plus (64GB): इस सेल में इस स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है. इस फोन की MRP 26,990 रुपये है. लेकिन यहां यह 19,899 रुपये में एवेलेबल है. ऑफर के बाद आप इसे 17,549 रुपये में ही खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
Vivo V5s : इस स्मार्टफोन की कीमत 16,799 रुपये है, लेकिन इस पर भी 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगे.
Moto M : मोटोरोला के इस मेटल बॉडी वाले पर भी छूट मिल रही है इसकी कीमत 14,999 रुपये है.
स्मार्टफोन्स के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे लैपटॉप, हार्ड डिस्क, टैबलेट और हेडफोन पर भी छूट मिल रही है. WD का 2 हार्ड डिस्क यहां 34% की डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. इतना ही नहीं सीगेट के 3TB बैकअप प्लस को आप 54 फीसदी डिस्काउंट के साथ 6,500 रुपये में ही खरीद सकते हैं.
सिर्फ स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स ही नहीं बल्कि इस सेल में फास्ट ट्रैक और टाइमेक्स जैसी घड़ियों पर भी छूट मिल रही है. दूसरे सेग्मेंट की ऑफर की बात करें तो कपड़ों से लेकर होम डेकोरेशन के सामान सस्ते मिल रहे हैं.