ऐपल के सुपर प्रिमियम iPhone X की बिक्री कल से ही शुरू हुई है और लोगों की दिवानगी भी चरम पर है. लेकिन इस बीच इस ऐपल के इस सबसे महंगे iPhone से जुड़ी पहली गड़बड़ी भी सामने आ गई है. अमेरिका में इस iPhone को खरीदने वाले ग्राहकों ने इसे एक्टिवेट करने में आ रही है परेशानी को ट्विटर पर साझा किया है.
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, द वर्ज की शुक्रवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा गया, 'यह परेशानी पिछले कुछ घंटों से एटीएंडटी, वेरिजॉन और स्पिरिट के यूजर्स को एक्टिवेशन के दौरान आ रही है, जिन्होंने ऐपल का 1000 डॉलर का फोन खरीदा है. जब यूजर इस डिवाइस को एक्टिवेट करने की कोशिश करता है, तो उसे एक पॉप-अप मैसेज प्राप्त होता है- 'एक्टिवेशन सर्वर अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है.'
ऐपल ने खबर लिखे जाने तक इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि यह परेशानी उन्हें नहीं आ रही, जिन्होंने ऐपल से फोन खरीदा है. एक खरीदार ने ट्वीट कर कहा, 'हे, ऐपल, पता नहीं तुम सुनोगे या नहीं. आज ही मैंने आईफोन एक्स खरीदा है.' एटीएंडटी के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, 'हमारे कुछ ग्राहकों को अपना आईफोन एक्टिवेट करने में परेशानी आ रही है.'
इसके अलावा आपको ये भी बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone X की टूटी स्क्रीन को बदलवाने का खर्च आपको 41,600 रुपये तक आ सकता है. यानी लगभग एक iPhone 7 की कीमत के बराबर. iPhone X खरीदने वाले ग्राहकों को इसके मेंटनेंस और रिपेयर के लिए भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
अगर आपकी स्क्रीन एक बार टूटती है तो 89 हजार का आईफोन आपको 1 लाख 30 हजार का पड़ जाएगा. साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि रिपेयरिंग कॉस्ट को 35-38 हजार तक भी किया जा सकता है, फिर भी इसका मेटनेंस काफी महंगा पड़ेगा. ग्राहक चाहें तो प्री-बुकिंग के साथ ही एतिहात के तौर पर इंश्योरेंस भी करा सकते हैं.