scorecardresearch
 

ब्लैकबेरी के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन Priv की डिटेल जारी

ब्लैकबेरी ने एपल के नए स्मार्टफोन और एंड्रॉयड को टक्कर देने के लिए अपना पहला एंड्रॉयड बेस्ड Priv पेश किया है. कंपनी के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन Priv के स्पेसिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिए हैं, जहां इस डिवाइस में 3GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 हेक्साकोर प्रोसेसर दिखाया गया है.

Advertisement
X
BlackBerry Priv
BlackBerry Priv

ब्लैकबेरी ने एपल के नए स्मार्टफोन और एंड्रॉयड को टक्कर देने के लिए अपना पहला एंड्रॉयड बेस्ड Priv पेश किया है. कंपनी के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन Priv के स्पेसिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिए हैं, जहां इस डिवाइस में 3GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 हेक्साकोर प्रोसेसर दिखाया गया है.

हालांकि कंपनी के आधिकारिक लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के सिम फ्री वर्जन लिए ब्रिटेन में बुकिंग शुरू हो चुकी है, जहां इसकी कीमत £580 (58,233 रुपये) है. रिटेलर्स के मुताबिक इस फोन की डिलिवरी 6 नवंबर से शुरू होगी.

यह भी पढ़ें: BlackBerry के पहले एंड्रॉयड फोन Priv की बुकिंग शुरू

कर्व्ड स्क्रीन
खबरों के मुताबिक अमेरिका में इस डिवाइस के अनलॉक्ड वर्जन की कीमत $749 (48,800 रुपये) होगी और इसकी शिपिंग 16 नवंबर से शुरू की जाएगी. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5.4 इंच की ड्यूल कर्व्ड है जिसके साथ स्लाइडर कीबोर्ड भी दिया गया है.

बेहतर सिक्योरिटी
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सुरक्षा और प्राइवेसी के मामले में काफी बेहतर बनाया है. कंपनी का यह भी दावा है कि यह एंड्रॉयड का सबसे सिक्योर स्मार्टफोन होगा.

शानदार कैमरा
इस 32GB इंटरनल मेमोरी वाले स्मार्टफोन में 18 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 3410mAh की बैट्री लगाई गई है, कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करके 22.5 घंटे तक चलाया जा सकता है.

देखना दिलचस्प होगा कि इस स्मार्टफोन के जरिए कंपनी बाजार में पकड़ बना पाएगी या फिर उसे अपना स्मार्टफोन सेग्मेंट बंद करना पड़ेगा. क्योंकि कंपनी के सीईओ ने हाल ही में ये बयान दिया है कि अगर अगले साल तक हैंडसेट बिजनेस में मुनाफा नहीं हुआ तो कंपनी अपने स्मार्टफोन सेग्मेंट को बंद कर देगी.

Advertisement
Advertisement