scorecardresearch
 

सोनी एक्सपीरिया सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतें घोषित

जापानी कंपनी सोनी ने दो नए स्मार्टफोन लान्च किए हैं. ये दोनों ही डुअल सिम स्मार्टफोन हैं और इनकी कीमतें काफी कम हैं.

Advertisement
X
सोनी एक्सपीरिया E-1
सोनी एक्सपीरिया E-1

जापानी कंपनी सोनी ने दो नए स्मार्टफोन लान्च किए हैं. ये दोनों ही डुअल सिम स्मार्टफोन हैं और इनकी कीमतें काफी कम हैं.

Advertisement

ये हैं एक्सपीरिया E1 और एक्सपीरिया E1 डुअल. इनके लान्च की घोषणा जनवरी में हुई थी लेकिन कंपनी ने इन्हें अब उतारा है. इनका स्क्रीन 4 इंच का है और रिजॉल्यूशन 480x800 पिक्सल है. इसमें 1.2 जीएचजे़ड डुअल कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रॉसेसर है और यह ऐंड्रॉयड 4.3 (जेली बीन) से चलता है.

इन मोबाइल फोन में 3 मेगापिक्सल कैमरा रियर में है और इनके पिछले स्पीकर में 100d लाउड ऑडियो रेडियो आउटपुट है. इनमें आसानी से म्यूजिक सुनने के लिए वॉकमैन की और हर्डवेयर भी हैं. यानी म्यूजिक के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन फोन.

एक्सपीरिया E1 डुअल में नई डुअल टेक्नोलॉजी है जो यूजर को रिंग टोन को व्यवस्थित करने देती है. इसकी डुअल सिम टेक्नोलॉजी दोनों सिम को एक्टिवेट रखती है जिससे आप एक भी कॉल मिस नहीं करेंगे. यानी पहले सिम से बात करते हुए अगर कोई कॉल आ भी जाए तो आप उसे ले सकते हैं.

Advertisement

इनमें ब्लूटुथ, वाई-फाई और जीपीएस की भी व्यवस्था है. इसकी मेमरी 4 जीबी की है और उसे 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है.

इनकी कीमत 9490 और 10490 रुपये घोषित की गई है. ये दोनों फोन 10 मार्च से मिलने लग जाएंगे.

Advertisement
Advertisement