बजट स्मार्टफोन की दौड़ में जापानी कंपनी सोनी भी अपने पैर जमाना चाहती है. कंपनी इसी सोच के साथ स्मार्टफोन Xperia E4 लॉन्च करने की तैयारी में है. टैक बाजार में इस बाबत चर्चा भी खूब है, वहीं अब पोलैंड की वेबसाइट ने Xperia E4 के फीचर्स लीक कर दिए हैं.
वेबसाइट के मुताबिक इस फोन का स्क्रीन 5 इंच का होगा, जबकि इसका रिजॉल्यूशन 960x540 पिक्सल है. एंड्रॉयड 4.4.4 (किटकैट) पर आधारित इस फोन में मीडिया टेक MT 6582 प्रोसेसर लगे होंगे.
एक्सपीरिया E4 की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे पता चलता है कि इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो LED फ्लैश से लैस है. फोन के पीछे का हिस्सा सेरामिक जैसा दिख रहा है. समझा जाता है कि यह सिंगल और डुअल सिम दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
दूसरी ओर, सोनी स्मार्टफोन के बारे में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 2015 में घोषणा करेगी.