scorecardresearch
 

SONY ने Xperia Z5 स्मार्टफोन के लिए जारी किया मार्शमैलो का अपडेट

एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 मार्शमैलो दुनिया के 2.3 फीसदी एंड्रॉयड डिवाइस में उपलब्ध है. अब सोनी ने Xperia Z5 में इसका अपडेट देना शुरू किया है.

Advertisement
X
Z5 में मिलना शुरू हुआ मार्शमैलो
Z5 में मिलना शुरू हुआ मार्शमैलो

Advertisement

सोनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia Z5 के लिए एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट जारी कर दिया है. इसके सभी वैरिएंट्स में नए वर्जन का एंड्रॉयड मिलेगा. इससे पहले कंपनी ने 6.0 का अपडेट सिर्फ जापान के कस्टमर्स को दिया था पर अब इसे ग्लोबली दिया जा रहा है.

इस स्मार्टफोन्स के कई यूजर्स को यह अपडेट नहीं पसंद आएगा क्योंकि इसके साथ Stamina Mode नहीं दिया जा रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मार्शमैलो में बैट्री सेविंग के लिए इन्बिल्ट डोज मोड दिया गया है. हालांकि इसे अगले अपडेट में दिया जा सकता है.

एक्सपीरिया ब्लॉग पर Z5 के सभी वैरिएंट: Xperia Z5, Z5 Premium और Xperia Z5 Compact यूजर्स ने यहा दावा किया है कि 32.1.A.1.163 वर्जन का अपडेट उनके मोबाइल पर मिला है.

आपको बता दें कि मार्शमैलो एंड्रॉयड का सबसे लेटेस्ट वर्जन है और इसमें कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं. गूगल ने दावा किया है कि यह अब तक दुनिया भर के 2.3 फीसदी एक्टिव एंड्रॉयड डिवाइस में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement