बार्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सोनी ने इस साल दुनिया का पहला 4K डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Xperia X, XA और X Performance पेश किया था. अब भारत में इनमें से दो स्मार्टफोन्स की प्री बुकिंग शुरू की गई है और यहां यह 30 मई को लॉन्च होगा. फिलहाल X Performance के बारे में कोई खबर नहीं है.
Xperia X में 3जीबी रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जबकि इसके फ्लैगशिप Xperia X Performance में स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट दिया गया है. इसके अलावा X Performance वाॅटरप्रूफ भी है.
बजट स्मार्टफोन होगा Xperia XA
Xperia XA बजट स्मार्टफोन की कैटिगरी में रखा जा सकता है जिसमें 5 इंच का एचडी स्क्रीन और MediaTek MT6755 प्रोसेसर और 2जीबी रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16जीबी की है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. सभी स्मार्टफोन एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे. Xperia X और Xperia X Performance में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है पर XA में ये सेंसर नहीं है.