scorecardresearch
 

सोनी ने पेश किया डस्ट और वाटरप्रूफ धांसू स्मार्टफोन

जापानी कंपनी सोनी ने अपना नया वाटर प्रूफ स्मार्टफोन M4 पेश कर दिया है. 5 इंच स्क्रीन वाला यह फोन 1.5 जीएचजेड ओक्टा कोर क्वॉलकॉम प्रोसेसर से लैस है. यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर आधारित है.

Advertisement
X
सोनी M4
सोनी M4

जापानी कंपनी सोनी ने अपना नया वाटर प्रूफ स्मार्टफोन M4 पेश कर दिया है. 5 इंच स्क्रीन वाला यह फोन 1.5 जीएचजेड ओक्टा कोर क्वॉलकॉम प्रोसेसर से लैस है. यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर आधारित है. इसका फ्रंट कैमरा 5एमपी का है जिसमें वाइड एंगल लेन्स है. यह 7.3 मिमी पतला है और इसका वजन 140 ग्राम है.यह फोन वाटर प्रूफ तो है ही, डस्ट फ्रूफ भी है. यह लगभग पांच फुट पानी में आधा घंटा डूबा रहने पर भी काम करेगा. यह फोन अगले महीने से बिकने लगेगा.

Advertisement

सोनी एक्वा M4 की खास बातें
स्क्रीन: 5 इंच 1280 x 720 पिक्सल एचडी रिजॉल्यूशन
प्रोसेसर: 615 64 बिट ओक्टा कोर प्रोसेसर (1जीएचजेड क्वॉड कोर+ 1.5 जीएचजेड क्वॉड कोर)
ओएस: एंड्रॉयड लॉलीपॉप
रैम: 2जीबी रैम, 8 जीबी या 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी सपोर्ट
मोटाई: 7.3 मिमी, वज़न 136 ग्राम
रियर कैमरा: 13 एमपी सोनी एक्समोर आरएस सेंसर, ऑटो फोकस, एलईडी फ्लैश
फ्रंट कैमरा: 5एमपी, फिक्स्ड फोकस, 720 पी वीडियो
अन्य फीचर: 4जी, एलटीई, 3जी, वाई-फाई, एनएएफसी, सोनी डी सराउंड साउंड, जीपीएस, ब्लूटुथ
बैटरी: 2400 एमएएच, 13 घंटे टॉक टाइम
कीमत: यूरो 299 (लगभग 20,000 रुपये)

Advertisement
Advertisement