जापानी कंपनी सोनी ने भारत में सेल्फी के लिए खास Xperia C5 Ultra Dual लॉन्च करने का ऐलान किया है. कल से यह फोन भारतीय बाजार में लोगों के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन की कीमत 29,990 रुपये होगी.
इस फोन के कैमरे को खास बनाने के लिए इसमें सोनी के ‘Exmor RS sensor’ सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा और दो एलईडी फ्लैश लाइट भी लगी होंगी. इस फोन में खास रूप से वीडियो स्टेबलाइजर, ऑटो स्क्रीन रिकग्निशन,25mm वाइड एंगल लेंस जिसका फील्ड ऑफ व्यू 80 डीग्री का होगा.
फीचर्स
देखें सोनी एक्सपीरिया इंडिया का ट्वीट
The Big Cosmic 5elfie, Tomorrow! pic.twitter.com/VvGs4KdYnj
— Sony Xperia India (@SonyXperiaIndia) August 25, 2015