scorecardresearch
 

सेल्फी के दीवानों के लिए अब सोनी ने भी किया Xperia C5 Ultra Dual लॉन्च

जापानी कंपनी सोनी ने भारत में सेल्फी के लिए खास Xperia C5 Ultra Dual लॉन्च करने का ऐलान किया है. कल से यह फोन भारतीय बाजार में लोगों के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन की कीमत 29,990 रुपये होगी.

Advertisement
X
Sony Xperia Ultra
Sony Xperia Ultra

जापानी कंपनी सोनी ने भारत में सेल्फी के लिए खास Xperia C5 Ultra Dual लॉन्च करने का ऐलान किया है. कल से यह फोन भारतीय बाजार में लोगों के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन की कीमत 29,990 रुपये होगी.

Advertisement

इस फोन के कैमरे को खास बनाने के लिए इसमें सोनी के ‘Exmor RS sensor’ सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा और दो एलईडी फ्लैश लाइट भी लगी होंगी. इस फोन में खास रूप से वीडियो स्टेबलाइजर, ऑटो स्क्रीन रिकग्निशन,25mm वाइड एंगल लेंस जिसका फील्ड ऑफ व्यू 80 डीग्री का होगा.

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.7GHz का 64 बिट ऑक्टा कोर मीडियाटेक (MT6752)
  • जीपीयू: ARM Mali760 GPU
  • रैम: 2GB
  • इंटरनल मेमोरी: 16GB.     
  • डिस्प्ले: 6 इंच फुल एचडी
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 2930 mAh जो स्टैंडबाइ मोड पर 769 घंटे का बैकअप देगी.
  • कलर: ब्लैक,व्हाइट और ग्लौसी मिंट

देखें सोनी एक्सपीरिया इंडिया का ट्वीट

Advertisement
Advertisement