जापान की मशहूर टेक कंपनी सोनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia Z5 का पिंक कलर वैरिएंट लॉन्च किया है. इससे पहले यह फोन के चार कलर वैरिएंट ब्लैक, व्हाइट ग्रीन और क्रोम कलर ऑप्शन में उपलब्ध था. इसे कंपनी ने 'वॉर्म सॉफेस्टिकेटेड पिंक' नाम दिया है. यह पिंक एडिशन स्मार्टफोन फरवरी से बाजार में मिलना शुरू होगा. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.
कंपनी के मुताबिक इस वैरिएंट में भी बेस वैरिएंट की तरह ही ग्लास पैनल और मेटल फ्रेम होगा. इस फोन के स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कंपनी ने अपने दो हाई एंड स्मार्टफोन, Xperia Z5 और Xperia Z5 प्रीमियम को अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया था. इन दोनों ही ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Xperia Z5 की कीमत 52,990 रुपये है जबकि Xperia Z5 प्रीमियम 62,990 रुपये में मिल रहा है.
Xperia Z5 (स्पेसिफिकेशन)Xperia Z5 Premium (स्पेसिफिकेशन)