जापानी कंपनी सोनी ने एक्सपीरिया मॉडल का अपना नया फोन एक्सपीरिया M2 पेश कर दिया है. यह डुअल सिम फोन है जो स्नैड्रैगन 400 क्वाड कोर प्रॉसेसर से चलता है. यह तीन रंगों में उपलब्ध है और कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 21,990 रुपये.
सोनी ने वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में यह फोन प्रदर्शित किया था और अब यह भारत में लान्च कर दिया गया है. इसमें वही हार्डवेयर है जो मोटो G में इस्तेमाल हो रहा है.
यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 4.3 जेली बीन ओएस पर आधारित है. इसमें 8जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है. इसके अलावा इसमें 32 जीबी एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट भी है. इसके अलावा इसमें 1जीबी रैम भी है.
इस हैंडसेट का स्क्रीन 4.8 इंच का टीएफटी है जिसका रिज़ॉल्यूशन 960x540 पिक्सल है. इसमें दो कैमरे हैं. इसका रियर कैमरा 8 एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा वीजीए रिजॉल्यूशन का है. इसके रियर कैमरे से फुल HD रिकॉर्डिंग हो सकती है. इसका वजन 148 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.6 मिमी है.
इसमें अन्य फीचर भी हैं मसलन 3जी (H+), 2जी, जीपीएस, एनएफसी, वाई-फाई, डीएलएनए और ब्लूटूथ 4.0 हैं. इसकी बैटरी 2300 एमएएच की है और वह 14 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकती है. इससे लगातार 8 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है.