scorecardresearch
 

Sony ने लॉन्च किए दो हाई एंड स्मार्टफोन Xperia Z5 और Z5 Premium

Sony ने बुधवार को भारत में हाई एंड स्मार्टफोन Xperia Z5 और Xperia Z5 प्रीमियम लॉन्च किए हैं. इन दोनों ही ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement
X
Sony Xperia Z5
Sony Xperia Z5

Sony ने बुधवार को भारत में हाई एंड स्मार्टफोन Xperia Z5 और Xperia Z5 प्रीमियम लॉन्च किए हैं. इन दोनों ही ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Xperia Z5 की कीमत 52,990 रुपये है जिसे 23 अक्टूबर से खरीदा जा सकता है जबकि Xperia Z5 प्रीमियम 62,990 रुपये का है और यह 7 नवंबर से बाजार में उपलब्ध होगा.

कंपनी का दावा है कि Xperia Z5 प्रीमियम दुनिया का पहला 4K डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है.

Xperia Z5 (स्पैसिफिकेशन)

  • प्रोसेसर: 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर
  • कैमरा: 23MP रियर 5MP फ्रंट
  • रैम: 3GB
  • स्क्रीन: 5.2 इंच FHD (1920x1080)
  • मेमोरी: 16GB (माइक्रो एसडी के जरिए इसे 2TB तक किया जा सकता है)
  • ओएस: Android 5.1 Lollipop
  • बैट्री: 2,900mAh
Xperia Z5 Premium (स्पैसिफिकेशन)
  • प्रोसेसर: 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर
  • कैमरा: 23MP रियर 5MP फ्रंट
  • रैम: 3GB
  • स्क्रीन: 5.5 इंच FHD (2160x3840)
  • मेमोरी: 16GB (माइक्रो एसडी के जरिए इसे 2TB तक किया जा सकता है)
  • ओएस: Android 5.1 Lollipop
  • बैट्री: 3,430mAh

Advertisement
Advertisement