scorecardresearch
 

सोनी एक्सपीरिया T3, बेहद पतला व हल्का स्मार्टफोन

सोनी मोबाइल्स ने एक्सीपरिया T3 मोबाइल फोन पेश कर दिया है. इसका स्क्रीन 5.3 इंच का है और यह महज 7 मिली मीटर पतला है. 5.3 इंच स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन 4जी को सपोर्ट करता है और किटकैट से चलता है.

Advertisement
X
एक्सीपरिया T3 मोबाइल फोन
एक्सीपरिया T3 मोबाइल फोन

सोनी मोबाइल्स ने एक्सीपरिया T3 मोबाइल फोन पेश कर दिया है. इसका स्क्रीन 5.3 इंच का है और यह महज 7 मिली मीटर पतला है. 5.3 इंच स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन 4जी को सपोर्ट करता है और किटकैट से चलता है. इस फोन की खास बात यह है कि यह प्रीमियम मटीरियल से बनाया गया है और इसलिए यह साधारण स्मार्टफोन से कहीं अलग क्लास का है.

Advertisement

यह पतला है और हल्का भी. इसका वजन 148 ग्राम है जबकि इसकी मोटाई 7 मिमी है. इसका ट्रिलुमिनस स्क्रीन 1280x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला है. इसमें तस्वीरें बेहद स्पष्ट दिखती हैं. इसके अन्य फीचर हैं 3जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 और जीपीएस. यह 1.4 जीएचजेड क्वाड कोर (स्नैपड्रैगन) प्रॉसेसर से चलता है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम किटकैट है.

इसका रैम 4जीबी का है और इसमें 32 जीबी का एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट है. इसका प्राइमरी कैमरा 8एमपी का है जिसमें सोनी एक्समोर सेंसर लगा हुआ है ताकि पिक्चर अच्छी क्वालिटी की हो. इसमे क्विक ऑटो फोकस और इमेज स्टेबलाइजेशन भी है. इससे फुल हाई डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो सकती है. इसका फ्रंट कैमरा 1.1 एमपी का है. इसकी बैटरी 2500 एमएएच की है और यह बढ़िया टॉक टाइम दे सकती है. बैटरी को ज्यादा देर तक चलाने के लिए इसमें बैटरी स्टैमिना मोड भी है. कंपनी ने अभी इसकी कीमत नहीं बताई है.

Advertisement
Advertisement