scorecardresearch
 

SONY ने भारत में लॉन्च किए फ्लगशिप सीरीज के दो स्मार्टफोन

SONY ने भारत में दो स्मार्टफोन्स Xperia X और Xperia XA लॉन्च किए हैं. ये कंपनी का फ्लैगशिप सीरीज है इसमें हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं.

Advertisement
X
Sony Xperia X, XA
Sony Xperia X, XA

Advertisement

हाल ही में सोनी ने अपने Z सीरीज को खत्म करके X सीरीज लाने का ऐलान किया था. अब भारत में कंपनी ने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन- Xperia X और Xperia XA लॉन्च करने का ऐलान किया है. इनकी कीमत क्रमशः 48,990 रुपये और 20,990 रुपये हैं. इन्हें अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है.

7 जून से Xperia X की बिक्री शुरू होगी, जबकि Xperia XA जून के आखिर में मिलना शुरू होगा.

इसे सबसे पहले बार्सिलोने के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया था. Sony Xperia X हाई एंड स्मार्टफोन है जिसमें 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले का साथ स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर और 3GB रैम दिए गए हैं. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 मेगापिक्सल रियर और 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. सोनी के कैमरा सेंसर फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन माने जाते हैं तो जाहिर सेल्फी के लिए भी यह फोन बेहतर होगा.

Advertisement

Xperia XA
Xperia XA बजट स्मार्टफोन की कैटिगरी में रखा जा सकता है जिसमें 5 इंच का एचडी स्क्रीन और MediaTek MT6755 प्रोसेसर और 2जीबी रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16जीबी की है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. सभी स्मार्टफोन एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे. Xperia X और Xperia X Performance में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है पर XA में ये सेंसर नहीं है.

Advertisement
Advertisement