scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ Sony Xperia XZ1, जानिए इसमें क्या है खास

रियर कैमरे के जरिए 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.  रियर कैमरा 5-ऐक्सिस स्टेब्लाइजेशन सपोर्ट करता है. भारत में इसका सिंगल सिम वैरिएंट की मिलेगा. ग्रुप सेल्फी के लिए फ्रंट में वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है.

Advertisement
X
Xperia XZ1
Xperia XZ1

Advertisement

सोनी ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia XZ1 लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 44,990 रुपये है. सबसे पहले इसे बर्लिन में IFA 2017 के दौरान पेश किया गया था. इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन Android Oreo 8.0 दिया गया है. इसकी खासियत इसमें दिया गया मोशन आई कैमरा है जो 960 फ्रेम्स प्रति सेकंड की रेट से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड़ किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 3D फीचर भी है जिसके तहत ऑब्जेक्ट को 3D स्कैन कर सकता है.

कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें रियल टाइम 3D कैप्चर दिया गया है.

इसकी बॉडी प्रीमियम ग्लास और मेटल की है और इसकी डिस्प्ले 5.2 इंच की फुल एचडी है . प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया कैमरा निश्चित तौर पर है. इसमें 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Advertisement

रियर कैमरे के जरिए 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.  रियर कैमरा 5-ऐक्सिस स्टेब्लाइजेशन सपोर्ट करता है. भारत में इसका सिंगल सिम वैरिएंट की मिलेगा. ग्रुप सेल्फी के लिए फ्रंट में वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है.

हार्डवेयर की बात करें तो इस प्रीमियम स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB रैम है जबकि इसमें Adreno 540 है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी, ओटीजी और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Xperia XZ1 की बैटरी 2,700mAh की है और यह क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है यानी यह जल्दी चार्ज हो जाएगा. इसके अलावा इसके पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है. बेहतरीन ऑडियो क्वॉलिटी के लिए इसमें कंपनी ने हाई रेज ऑडियो, एस फोर्स सराउंड साउंड, स्टीरियो रिकॉर्डिंग और डिजिटल नॉएज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स दिए हैं.

इस स्मार्टफोन की बिक्री 25 सितंबर से शुरू होगी और इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

Sony XZ1 भारत में मूनलाइट ब्लू, वॉर्म सिल्वर, वीनस पिंक और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. साधारण शब्दों में कहें तो यह स्मार्टफोन कैमरा के लिहाज से बेहतर ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि सोनी ने इससे पहले भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरे से लोगों को चौंकाया है. बहरहाल अब रिव्यू के बाद ही बता सकते हैं कि ये स्मार्टफोन कैसा है और कंपनी के दावों पर कितना खरा उतरता है.

Advertisement
Advertisement