गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 मार्शमैलो लॉन्च किया है.
नेक्सस में मार्शमैलो का अपडेट शुरू हो चुका है. मोटोरोला और एचटीसी भी
अपने कुछ स्मार्टफोन में इसके अपडेट का ऐलान कर चुके हैं. तो अब Sony भी
अपने Xperia डिवाइस में मार्शमैलो अपडेट दे रहा है.
कंपनी ने कुछ स्मार्टफोन की एक लिस्ट जारी करते हुए अगले कुछ हफ्तों में मार्शमैलो OTA अपडेट का नोटिफिकेशन आने की बात कही है. इसके बाद यूजर्स अपने स्मार्टफोन को मार्शमैलो में अपग्रेड कर सकेंगे. हालांकि कंपनी ने अभी इसके लिए कोई खास तारीख तय नहीं की है.
यह भी पढ़ें: मोटोरोला के इन 9 स्मार्टफोन में मिलेगा Marshmallow
कंपनी द्वारा जारी की लिस्ट जिनमें मिलेगा Android 6.0 Marshmallow