scorecardresearch
 

जल्‍द आ रहा है सोनी का वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बजट स्मार्टफोन

जापानी कंपनी सोनी एक ऐसा स्मार्टफोन पेश करने जा रही है, जो न केवल वाटरप्रूफ होगा बल्कि डस्ट प्रूफ भी होगा. यह है सोनी एक्सपीरिया M2 एक्वा, यह 4G फोन है.

Advertisement
X
सोनी एक्सपीरिया फोन
सोनी एक्सपीरिया फोन

जापानी कंपनी सोनी एक ऐसा स्मार्टफोन पेश करने जा रही है, जो न केवल वाटरप्रूफ होगा बल्कि डस्ट प्रूफ भी होगा. यह है सोनी एक्सपीरिया M2 एक्वा, यह 4G फोन है.

Advertisement

हालांकि सोनी के कई हैंडसेट वाटरप्रूफ होते हैं, लेकिन यह इसलिए खास है क्योंकि इसकी कीमत मिड रेंज में है. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत घोषित नहीं की है लेकिन यह 15 हजार रुपये के करीब होगी.

यह सिंगल सिम हैंडसेट है और इसका वजन 149 ग्राम है. इसकी मोटाई 8.6 मिमी है. इसका एलसीडी स्क्रीन 4.5 इंच का है, जो मल्टी टच है और उसका रिजॉल्यूशन 960x540 पिक्सल है. यह स्क्रीन स्क्रैच प्रूफ है.

यह एंड्रॉयड 4.4.2 पर आधारित है और इसमें 1जीबी रैम व 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें पीछे 8 एमपी का ऑटो फिक्स्ड कैमरा है, जबकि इसके फ्रंट में वीजीए कैमरा जो 480पी वीडियो ले सकता है. यह क्वॉलकॉम 400 क्वॉड कोर प्रॉसेसर से लैस है.

इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एफएम रेडियो भी है. इसकी बैटरी 2300 एमएएच की है जो 12 घंटे तक का टॉक टाइम देती है. कंपनी ने इसकी कीमत वगैरह की घोषणा अभी नहीं की है.

Advertisement
Advertisement