scorecardresearch
 

MWC2020 में Sony लॉन्च करेगी पंच होल डिस्प्ले वाला Xperia स्मार्टफोन

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में Sony एक नया Xperia स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले दिया जाएगा.  

Advertisement
X
Sony Xperia पेटेंट
Sony Xperia पेटेंट

Advertisement

भारतीय मार्केट से SONY के स्मार्टफोन एक तरह से गायब हो चुके हैं. कंपनी नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है, लेकिन महंगे होने की वजह से भी कंपनी को भारतीय मार्केट में झटका लगा है. बहरहाल ताजा रिपोर्ट ये है कि अब Sony अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2020 के दौरान कंपनी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. WIPO Global पर हाल ही में पब्लिश किए गए एक पेटेंट में Sony Xperia स्मार्टफोन का डिजाइन है.

GSMArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्क्रीनशॉट से ये लग रहा है कि इस स्मार्टफोन में पंच होल कैमरा दिया जाएगा. लेकिन खास बात ये है कि इसमें दिए गए पंच होल को कंपनी ने यूटिलाइज किया है. ये काफी अजीब भी है कि होल पंच स्मार्टफोन की डिस्प्ले के सेंटर में दिया जाएगा.

Advertisement

GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक स्क्रीनशॉट को देख कर लगता है कि मल्टी विंडो फंक्शन के लिए इस डिस्प्ले को युटिलाइज किया गया है. टॉप कॉर्नर्स को टाइम टेज और बैटरी के लिए युटिलाइज किया गया है. सेल्फी कैमरे के लिए कंपनी सेंटर में पंचहोल दे सकती है. हालांकि इस तरह के पंचहोल पहले Note 10 सीरीज में भी देखने को मिले हैं.

फिलहाल पंचहोल डिस्प्ले के अलावा इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. गीकबेंच पर हाल ही में Xperia 3 के बारे में देखा गया था. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन Qualcomm का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके साथ 12GB रैम और 5G कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement