सोनी ने हाल ही में भारत में दो स्मार्टफोन्स Xperia X और Xperia XA लॉन्च किए हैं. अब कंपनी अगले हफ्ते इस नए X सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Xperia XA Ultra लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने ट्विटर पर इसका टीजर पोस्ट किया है.
इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया सेल्फी कैमरा होगा. ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) के साथ जब फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा तो जाहिर है सेल्फी जबरदस्त आएगी.
सेल्फी कैमरे के अलावा इसके दूसरे स्पेसिफिकेशन्स भी दमदार हैं. 6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helio प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 200GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 21.5 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. बेहतर क्वालिटी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ हाईब्रिड ऑटोफोकस, एचडीआर मोड, ऑटो सीन रिकॉग्निशन दिया गया है . फ्रंट कैमरे में वाइड एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइदेशन दिया गया है जिससे कई लोग एक साथ सेल्फी ले सकते हैं.
इसमें क्विक चार्जिंग टेक्नॉलोजी के साथ 2,700 mAh की बैट्री दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 5.5 घंटों तक चलाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी सहित एनएफसी और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.