जापानी कंपनी सोनी अपना फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Xperia Z5 21 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है.
कंपनी ने दिल्ली में लॉन्च इवेंट आयोजित करना तय किया है और इस दौरान Xperia Z5 के तीन वैरिएंट - Z5 प्रीमियम, Z5 कॉम्पैक्ट और Z5 स्टैंडर्ड पेश हो सकते हैं. हालांकि इसका खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है.
सोनी के नए फ्लैग्शिप स्मार्टफोन की खासियत इनका कैमरा होगा जिनमें बेहतरीन फोटो क्वालिटी के लिए Examor RS सेंसर लगाया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे पावरफुल कैमरे वाला स्मार्टफोन है.
यह भी पढ़ें: Pepsi लॉन्च करेगा एंड्रॉयड स्मार्टफोन
Xperia Z5 (Standard) : 5.0 इंच की फुल एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है. साथ ही इस फोन में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 200GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस की बैट्री 2,900mAh की है जो क्विक चार्जिंग 2.0 सपोर्ट करती है.
Xperia Z5 (Compact) : इस स्मार्टफोन की स्क्रीन स्टैंडर्ड वैरिएंट से कम, 4.6 इंच की है. इस डिवाइस में भी स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर लगा है, पर इसका रैम 2GB का ही है. स्टैंडर्ड वैरिएंट की तरह इसकी भी इंटरनल मेमोरी 32GB की ही है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा कर 200GB तक किया जा सकता है.
Xperia Z5 (Premium): कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला 5.5 इंच 4K UHD डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है जिसमे 3840x2160 पिक्सल का रिजोल्यूशन और 806 पिक्सल प्रति इंच (ppi) डेन्सिटी है. इस हाई एंड स्मार्टफोन में भी 3GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर लगा है और इसकी मेमोरी 32GB की है. इस 3,430mAh बैट्री वाले स्मार्टफोन में एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी को बढ़ा कर 200GB तक किया जा सकता है.
इन तीनों स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और ये सभी एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड Xperia के खास UI पर चलेंगे.