scorecardresearch
 

SONY ने लॉन्च किया धांसू सेल्फी स्मार्टफोन Xperia c3

मोबाइल कंपनी सोनी ने युवाओं में सेल्फी को लेकर बढ़ी दिलचस्पी को देखते हुए सेल्फी स्मार्टफोन लॉन्च किया है. सोनी ने डबल सिम का Xperia c3 हैंडसेट पेश किया है, जिसकी कीमत 23,990 रुपये है.

Advertisement
X
सोनी का Xperia c3
सोनी का Xperia c3

मोबाइल कंपनी सोनी ने युवाओं में सेल्फी को लेकर बढ़ी दिलचस्पी को देखते हुए सेल्फी स्मार्टफोन लॉन्च किया है. सोनी ने डबल सिम का Xperia c3 हैंडसेट पेश किया है, जिसकी कीमत 23,990 रुपये है.

Advertisement

इस हैंडसेट की खासियत इसका 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिससे बेहतरीन सेल्फी खींची जा सकती है. यह हैंडसेट 1 सिंतबर से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

सोनी ने सेल्फी टैग के अलावा इस फोन में चार अॉटोमेटिक मोड भी जोड़े हैं जो फ्रंट कैमरे की तस्वीरों को ज्यादा खूबसूरत बनाएंगे. फोन के फ्रंट कैमरे में सॉफ्ट LED फ्लैश लाइट भी होगी. फोन में खींची गई सेल्फी अच्छे से प्रोसेस कर सके, इसके लिए सोनी ने फोन में ProSelfieCam और प्रोटरेट री टच ऐप भी डाली है.

इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है. फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन, जिसका रेजॉल्यूशन 720 पिक्सल है. फोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी और एक जीबी की रैम है. फोन क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर 1.2 ghz पर चलता है. सोनी का यह नया सेल्फी फोन ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है.

Advertisement
Advertisement