scorecardresearch
 

Sony ने पेश किया बजट स्मार्टफोन Xperia L1

जल्द आएगा सोनी का बजट फोन Xperia L1, जानें फीचर्स...

Advertisement
X
Xperia L1
Xperia L1

Advertisement

Sony ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Xperia L1 की जानकारी दी है. इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कंपनी के दावे के मुताबिक ये एक बजट फोन होगा. इसका डिस्प्ले खास है.

नए स्मार्टफोन में लगभग बेजेल-लेस डिस्प्ले दिया गया है. 5.5-इंच HD (720x1280) LCD डिस्प्ले वाला Xperia L1 एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. Xperia L1 में 1.45GHz क्वॉड-कोर MediaTek MT6737T SoC, Mali-T720 MP2 GPU और 2GB रैम दिया गया है. ये नया हैंडसेट 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

Jio ने Airtel के फास्ट नेटवर्क को बताया झूठ, विज्ञापन हटाने के लिए शिकायत

कैमरे की बात करें तो इसके रियर में f/2.2 अपर्चर वाला 13MP और फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 24mm वाइड एंगल लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस नए डिवाइस में 4G LTE, Wi-Fi 802.11n, Bluetooth 4.2 with aptX, NFC, A-GPS, GLONASS और USB Type-C मौजूद है.

Advertisement

डुअल सिम वाले Xperia L1 में यूजर्स को 2620mAh की बैटरी सोनी के बैटरी सेविंग मोड के साथ मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अप्रैल के आसपास यूरोप, मिडिल इस्ट, अफ्रिका, एशिया, नॉर्थ अमेरिका और लैटिन अमेरिका में लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement