Sony इंडिया ने शुक्रवार को भारत में दो नए एंड्रायड स्मार्टफोन Xperia R1 Plus और Xperia R1 को लॉन्च किया. सोनी के मुताबिक, दोनों ही स्मार्टफोन्स मिड रेंज ग्राहकों को टारगेट कर उतारा गया है. कंपनी के मुताबिक ये स्मार्टफोन्स फास्ट अपलोड और ब्राउजिंग को सपोर्ट करते हैं. साथ ही इसमें एंड्रायड 8.0 ओरियो का अपग्रेड भी मिलेगा. कंपनी इन स्मार्टफोन्स को केवल भारत में ही लॉन्च किया है.
ग्राहक Sony Xperia R1 Plus और Xperia R1 को देश के प्रमुख मोबाइल स्टोर और सोनी सेंटर्स से 10 नवंबर से खरीद पाएंगे. साथ ही इन्हें अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. Xperia R1 Plus की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है, वहीं Xperia R1 को ग्राहक 12,990 रुपये में खरीद पाएंगे. दोनों स्मार्टफोन्स ब्लैक और सिल्वर कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध रहेंगे.
कंपनी ने ये भी जानकारी दी कि ग्राहक शुक्रवार से फोन के लिए अमेजन पर रजिस्टर कर सकते हैं. कंपनी ने वादा किया है कि प्री-रजिस्टर करने वाले ग्राहकों को स्पेशल ऑफर भी दिया जाएगा. दोनों ही स्मार्टफोन्स में काफी कुछ समानता है. केवल रैम और स्टोरेज का ही फर्क है. Sony Xperia R1 Plus में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है. वहीं Xperia R1 में 2GB रैम के साथ 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
Sony Xperia R1 Plus और R1 में 5.2-इंच HD (720x1280 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है. ये दोनों स्मार्टफोन्स आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड नूगट पर चलते हैं, हालांकि इनमें एंड्रायड ओरियो अपडेट दिया जाएगा. इनमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है.
डुअल सिम सपोर्ट वाले दोनों ही स्मार्टफोन्स में ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इनके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इन स्मार्टफोन्स की बैटरी 2620mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में GPRS/ EDGE, 3G, 4G with support for LTE Cat. 4, GPS, Bluetooth 4.2 और Wi-Fi दिया गया है.