scorecardresearch
 

26 हजार में मिलेगा सोनी एक्सपीरिया T2 का डुअल सिम हैंडसेट

सोनी ने अपने लोकप्रिय हैंडसेट एक्सपीरिया T2 अल्ट्रा का डुअल सिम वर्जन लॉन्च किया है. दिलचस्प बात यह है कि इस फोन की कीमत सिंगल सिम वाले फोन से भी कम है. जहां सिंगल सिम वाला फोन भारत में 32 हजार रुपए में मिलता है वहीं यह नया वर्जन 26,000 रुपए से भी कम में मिल रहा है.

Advertisement
X
sony xperia t2 ultra dual
sony xperia t2 ultra dual

सोनी ने अपने लोकप्रिय हैंडसेट एक्सपीरिया T2 अल्ट्रा का डुअल सिम वर्जन लॉन्च किया है. दिलचस्प बात यह है कि इस फोन की कीमत सिंगल सिम वाले फोन से भी कम है. जहां सिंगल सिम वाला फोन भारत में 32 हजार रुपए में मिलता है वहीं यह नया वर्जन 26,000 रुपए से भी कम में मिल रहा है.

Advertisement

एक्सपीरिया T2 अल्ट्रा डुअल 6 इंच स्क्रीन वाला फैबलेट है और इसका रेजॉल्यूशन शानदार (1280x720) है. यह हैंडसेट एंड्रॉयड 4.3 पर चलता है और इसमें एक जीबी स्टोरेज स्पेस है. इसके अलावा इसमें माइक्रो एसडी कार्ड (32 जीबी) की भी व्यवस्था है.

T2 अल्ट्रा डुअल का वजन 171 ग्राम है और यह 7.7 मिमी पतला है. इसमें 1.4 जीएचजेड स्नैपड्रैगनस 400 एमएसएम क्वाड कोर प्रॉसेसर तथा ऐड्रीनो 305 जीपीयू है. इसमें मैग्नेटिक सेंसर, जाइरो और एक्सीलरोमीटर भी है.

इसका शक्तिशाली कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसमें ऑटो फोकस मोड, फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश भी है. फ्रंट कैमरा 1.1 मेगापिक्सल का है. यह 720p रेजॉल्यूशन की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

Advertisement
Advertisement