सोनी ने अपने लोकप्रिय हैंडसेट एक्सपीरिया T2 अल्ट्रा का डुअल सिम वर्जन लॉन्च किया है. दिलचस्प बात यह है कि इस फोन की कीमत सिंगल सिम वाले फोन से भी कम है. जहां सिंगल सिम वाला फोन भारत में 32 हजार रुपए में मिलता है वहीं यह नया वर्जन 26,000 रुपए से भी कम में मिल रहा है.
एक्सपीरिया T2 अल्ट्रा डुअल 6 इंच स्क्रीन वाला फैबलेट है और इसका रेजॉल्यूशन शानदार (1280x720) है. यह हैंडसेट एंड्रॉयड 4.3 पर चलता है और इसमें एक जीबी स्टोरेज स्पेस है. इसके अलावा इसमें माइक्रो एसडी कार्ड (32 जीबी) की भी व्यवस्था है.
T2 अल्ट्रा डुअल का वजन 171 ग्राम है और यह 7.7 मिमी पतला है. इसमें 1.4 जीएचजेड स्नैपड्रैगनस 400 एमएसएम क्वाड कोर प्रॉसेसर तथा ऐड्रीनो 305 जीपीयू है. इसमें मैग्नेटिक सेंसर, जाइरो और एक्सीलरोमीटर भी है.
इसका शक्तिशाली कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसमें ऑटो फोकस मोड, फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग और एलईडी फ्लैश भी है. फ्रंट कैमरा 1.1 मेगापिक्सल का है. यह 720p रेजॉल्यूशन की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.